दोस्तो अभी शेयर करें

जेजेएमपी एरिया कमांडर आजाद जी के घर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुर्की-जब्ती की गई

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छिपादोहर थाना क्षेत्र में झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एरिया कमांडर रवि राम उर्फ आजाद जी उर्फ कुल्लू के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को माननीय न्यायालय के आदेश पर छिपादोहर थाना की संयुक्त टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के पुर्णी पल्हेया गांव स्थित रवि राम के घर पर कुर्की- जब्ती की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, मनिका थाना प्रभारी अनूप कुमार, एसआई विवेकानंद त्रिपाठी, एसआई अनंत कुमार सहित छिपादोहर और मनिका थाना के पुलिसकर्मी तथा आईआरबी के जवान शामिल थे।
कई गंभीर मामलों में फरार था आजाद जी
आजाद जी के खिलाफ छिपादोहर थाना में कांड संख्या 08/2022 के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके अलावा पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने का आदेश भी दिया था। एक महीने की समय सीमा बीत जाने के बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई।
आधा दर्जन मामलों में वांछित रवि राम उर्फ आजाद जी पर गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से कानून से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहां कि कानून के दायरे में रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। रवि राम जैसे अपराधियों को कानून का पालन करना ही होगा। अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *