महुआडांड़ विधायक ने पंद्रह करोड़ की लागत से बनने वाले पांच सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सहजाद आलम /महुआडांड़
स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को महुआडांड़ प्रखंड का दौरा कर क्षेत्र के विकास को नई गति दी। इस दौरान उन्होंने कुल पंद्रह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पांच महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये सभी परियोजनाएं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लागू की जा रही हैं।
इन सड़क परियोजनाओं के माध्यम से अक्सी पीडब्ल्यूडी रोड से सीमलटोली, बांस करचा चौक से पकरीटोला, ओरसा पाठ से अंबाकोना, शीशाडीह से ढोंढाडीह और कुकुदपाठ से कांटासारू तक बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि कृषि उत्पादों के परिवहन में भी आसानी होगी।
शिलान्यास समारोह में विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा, “ये सड़कें न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाएंगी। हमारी सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।” उन्होंने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को निर्देशित किया और कहा कि इन सड़कों का निर्माण स्थायी होना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए इन परियोजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से क्षेत्र का विकास होगा और उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
विधायक ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक: विकास कार्यों पर हुई चर्चा
दौरे के क्रम में विधायक रामचन्द्र सिंह ने जिला परिषद डाकबंगला परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विकास कार्यों और क्षेत्र के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अभय मिंज, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, आदिवासी जिला अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, नसीम अंसारी, नूरुल अंसारी,भानु प्रसाद, जमुना प्रसाद,काफी संख्या में लोग मौजूद थे।