दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड: ब्रजपात से चार की मौत, दो की स्थिती गंभीर

सभी महुआडांड के ओरसा पाठ के रहने वाले

सहजाद आलम /महुआडांड

प्रखंड महुआडांड के ग्राम ओरसापाठ मे बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे के लगभग मूसलाधार बारिश के साथ हुई ब्रजपात ने चार लोगों की जान ले ली। घटना ओरसापाठ में घटित हुई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 13 व्यक्ति अपराह्न दो बजे ओरसा पाठ के रहने वाले मानदेव नगेसिया का बगान घेराव का कार्य कर रहे थे। इसी दरम्यान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए संजय नागेसिया पिता सुखन नगेसिया उम्र 30 वर्ष, लल्लू नगेसिया पिता पवन नगेसिया उम्र 25 वर्ष, रविशंकर नगेसिया पिता देवलाल नगेशिया उम्र 30 वर्ष एवं जितेंद्र लोहरा पिता जगन लोहरा उम्र 25 वर्ष, राजेश नागेसिया पिता जोहान नागेसिया उम्र 35 वर्ष, पंचम लोहारा पिता भैरव लोहरा उम्र 35 वर्ष सभी कार्य स्थल के समीप ही स्थित पुलिया मे शरण लेने चले गए। इसी दरम्यान अचानक हुई ब्रजपात के चपेट मे सभी व्यक्ति आ गए व घायल हो गये। जानकारी मिलते ही आनन-फानन मे घायलों को लेकर उनके परिजन उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड पहुँचे जंहा चिकित्सकों ने जांचोपरांत चार व्यक्ति संजय नगेसिया, लल्लू नगेसिया, रविशंकर नगेसिया एवं जितेंद्र लोहरा को मृत घोषित कर दिया वहीं घायलों की स्थिती गंभीर बनी हुई है। जिसका उपचार समाचार लिखे जाने तक जारी है। वहीं मृतकों के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
मामले की जानकारी मिलते ही कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण पहुँचे व मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी व सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के आश्रित को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

*घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परिजनो से मुलाकात कर दी सांत्वन

घटना की जानकारी मिलने ही स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व परिजनो से मुलाकात कर दी सांत्वना दी। विधायक ने मृतकों के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह को घटना बहुत दर्दनाक है, त्योहार के समय इस तरह को घटना होना परिवार के लिए बहुत दुखदायक है। उपायुक्त से बात कर इनके मुआवजा के लिए कहा गया है, इनके पोस्टमार्टम के लिए व्यवस्था को जा रही है। परिजनों के मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं इनकी हरसंभव मदद को जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *