- देशी शराब दुकान के संचालक को पिस्टल दिखाकर 81600/ रूपये की लूट
मुख्यालय स्थित रामपुर विक्रम साव के मकान में संचालित देशी शराब दुकान से शनिवार को संचालक को पिस्टल दिखाकर 81600/ रूपये की लूटकर लूटेरे फरार हो गया है। लूट की घटना से आसपास के दुकानदारो में दहशत का माहौल है।इस संबंध में देशी शराब दुकान के संचालक अवध प्रसाद ने बताया की शनिवार को शराब बिक्री के सभी पैसे लॉकर में रखा हुआ था इस दौरान दोपहर 3: 17 बजे प्लसर बाईक से एक युवक उतरा और अचानक कान में पिस्टल सट्टाकर लॉकर खोलने को कहा।पिस्टल के डर से लॉकर खोल दिया।जिससे लॉकर में रखे 81600/ रूपये लूटकर फरार हो गया । इस घटना की जानकारी प्रतापपुर पुलिस को दिया गया है। लूट करने वाला युवक पहले कई बार शराब भी खरीदा है।पुलिस की सूचना मिलते ही शराब दुकान पहुंचकर जांच किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दस मिनट पहले एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की खरीदारी किया था। जिसका पैसा लॉकर में रखा हुआ था। इस घटना में पुरी तरह से रेक्की किया गया है जल्द ही पुलिस लुटुरे को पकड़ेगी।