चोरी करने दो चोर एक धर में घुसा जिसमें एक चोर को मोहल्ले वासी ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
दूसरा चोर फरार जांच में जुटी पुलिस
लातेहार:लातेहार शहर के धर्मपुर इलाके में सोमवार शाम चोरी की एक घटना सामने आई। मनीष प्रताप टोप्पो के घर में चोरी के इरादे से दो चोर घुसे। मनीष प्रताप, जो महुआडांड़ के निवासी और लातेहार में नजारत में पदस्थापित हैं,अपने पिता के निधन के कारण परिवार सहित महुआडांड़ गए हुए थे। उनके बंद घर की देखभाल का जिम्मा एक मित्र को सौंपा गया था।घटना के दौरान, मोहल्ले के लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा। पकड़े गए चोर की मोहल्लेवासियों ने पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।बताया गया कि हाल के दिनों में शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चोर की तलाश की जा रही है।