दोस्तो अभी शेयर करें

लातेहार जिला में ‘कुष्ठ रोगी खोज अभियान’ का आगाज

संतोष कुमार /लातेहार 

  1. लातेहार:लातेहार जिले के सदर अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉ अवधेश सिंह के निर्देश अनुसार ‘राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम’ के अंतर्गत 28 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक चलने वाले ‘कुष्ठ रोगी खोज अभियान’ की शुरुआत की जा रही है।डॉक्टर अधेश सिंह ने कहा,लातेहार जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान का आयोजन कुष्ठ रोग के मामलों की पहचान और उपचार के लिए महत्वपूर्ण है। इस अभियान में सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।यह अभियान जिले में कुष्ठ रोग के मामलों की पहचान और उनके उपचार के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।इस अभियान का उद्देश्य है जिले के प्रत्येक कोने में जाकर कुष्ठ रोग के मामलों का पता लगाना और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराना। कुल 1160 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक टीम में एक महिला और एक पुरुष सदस्य होंगे। इसके साथ ही,166 पर्यवेक्षक जिले में अभियान की निगरानी करेंगे।इस अभियान के सफल संचालन के लिए उपायुक्त महोदया की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक पूरी हो चुकी है। सभी संबंधित विभागों जैसे शिक्षा आई.सी.डी.एस. JSLPS, जिला पंचायती राज और अन्य विभागों से सक्रिय सहयोग प्राप्त किया गया है। सभी विभागों की सहभागिता इस अभियान की सफलता की कुंजी होगी।अभियान का शुभारंभ जिला और प्रखंड स्तर पर 28 अगस्त को किया जाएगा। इसके साथ ही, जिला स्तर पर पर्यवेक्षण के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और प्रखंड स्तरीय दल के गठन हेतु पत्र निर्गत किए गए हैं। अभियान के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी और सर्वे दल से सहयोग की अपील की जाएगी।हम सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और लातेहार जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *