विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन
बारियातू। प्रखंड कार्यालय भवन परिसर मे रविवार क़ो जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के तत्वाधान मे विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मुख्य अतिथि माननीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार दुबे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवन, अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख निशा शाहदेव उपस्थित हुए। मंच का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी केतन गुप्ता ने किया।माननीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को कई विधि सम्मत बातें बताई। कहा कि विधिक सेवा का मुख्य उद्देश्य हम आप तक पहुंचे। योजनाओं का लाभ अंतिम हकदार तक पहुंच रही है या नहीं साथ ही शिविर के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारियां भी दी गयी। बताया गया कि हमारे देश में विवादों से निपटारा के लिए तीन स्तर पर आपसी विवाद को सहमति से निपटारा के लिए सरकार कानूनी स्तर पर लोगों को मदद कर रही है। हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें केस मुकदमा में कानूनी जानकारी नहीं होने के कारण अपने विवादों को नहीं निपटा पाते हैं। मुकदमा को निपटारा करने के लिए प्रखण्ड क्षेत्र मे बनाए गए पीएलवी के माध्यम से आप लोग सूचना करके अपना जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिविर के माध्यम से कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच 4 साइकिल, जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। अबुआ आवास,जन्म प्रणाम पत्र , मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन, मनरेगा पूर्णता प्रमाण पत्र, पीएम आवास योजना के लिए लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण दी गई। राजस्व मे लगान रसीद सहित मक्का बीज भी वितरण किया गया। मौके पर सहायक प्रधान लिपिक कपिलदेव सिंह, पीएलवी के मेंबर बालजीत राम, रोजगार सेवक सुरेन्द्र यादव, आवास कोऑर्डिनेटर शशिपूनम कुजूर, नितीश कुमार, मनरेगा ऑपरेटर नमन कुमार, सुजीत यादव, रवि यादव, प्रमोद उरांव सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।