कल्पना सोरेन अपने मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ नेतरहाट आवासीय विद्यालय पहुंची
सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट
देश प्रसिद्ध विद्यालय में से एक नेतरहाट आवास विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को झारखंड विधानसभा सदस्य कल्पना सोरेन, माननीय मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडे, मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह सिसई विधायक झिग्गा सोरेन होरो, लातेहार उपयुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ पहुंची। अतिथियों के आगमन की सूचना पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय सम्मेलन सभागार में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देखकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधान माता ने कल्पना सोरेन मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडे को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अतिथियों का आगमन हमारे विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है इससे हमारे विद्यालय को नई ऊर्जा मिलेगी। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने भी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप के आगमन से हम सभी छात्रों को अभिभावक को की अनुभूति हुई है। वही छात्रों को संबोधित करते हुए कल्पना सूर्य ने कहा कि आप सभी को देखकर हमें अपना बाल्यकाल याद आ रहा है आप कल के भविष्य हैं मैं आप सभी छात्रों को आपके भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं। एवं विद्यालय के उत्थान एवं विकास के लिए मैं झारखंड सरकार की ओर से हर संभव प्रयास करूंगी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।