झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा की हड़ताल और ज्ञापन सौंपा
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के आवाहन पर, झारखंड राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय, मुफस्सिल कार्यालय और सरकारी माध्यमिक विद्यालय प्लस टू सहित लिपिकों ने 12 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। इस हड़ताल का उद्देश्य नियुक्ति तिथि से ग्रेड वेतन 2400 और एक समान प्रोन्नति तथा सेवा शर्तों की मांग करना है।आज, 27 अगस्त 2024 को, लातेहार इकाई द्वारा माननीय वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और माननीय मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र राम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिपिकों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया गया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, विजय कुमार, ब्रजकिशोर ठाकुर, रोहित कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार यादव, संजय मड़की, रोशनदान मिंज, राहुल कुमार, शुभम कुमार, तौफीक अहमद अनुज बड़ा और अन्य कई लिपिक मौजूद थे।