दोस्तो अभी शेयर करें

नेतरहाट में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल कमेटी बैठक

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट

नेतरहाट में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल कमेटी द्वारा मंडल आयोग के जनक ,उत्तर भारत के पेरियार ,महान समाजवादी ,क्रांतिकारी नेता और चौकीदार दफादारो के उद्धारक दिवंगत राम अवधेश सिंह , पूर्व सांसद की 87वीं जयंती समारोह का आयोजन महिला समिति सभागार ,नेतरहाट में किया गया। जिसकी अध्यक्षता लातेहार जिला अध्यक्ष उदित पासवान और इसका संचालन गुमला जिला अध्यक्ष श्री किशोर कुमार महली ने किया | समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य दफ़दार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संयुक्त सचिव समसुल अंसारी और सीता उरांव ने भाग लिया | इस जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने दिवंगत राम अवधेश सिंह ,पूर्व सांसद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये मंडल आयोग के जनक ,महान समाजवादी ,क्रांतिकारी नेता और चौकीदार दफदारों के उद्धारक थे |
इस अवसर पर चौकीदार दफादारों को न्याय देने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से निम्नांकित मांग की गई ।
सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने हेतु सभी उपायुक्तों को आदेश देना , सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया। विज्ञापन रद्द करना और विज्ञापन निकलने पर रोक लगाना , 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश सभी उपायुक्तों को देना , झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर बीट सृजित करना सेवा विमुक्त सभी चौकीदारों को पुनः योगदान करने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्ति चौकीदारों की आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16(4 )की भावना की आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी करना , चौकीदार दफदारों को भी 13 माह का वेतन देना , स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ देना 31 . 12 .1989 को सेवानिवृत्त चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति झारखंड कैबिनेट द्वारा पारित संकल्प के आलोक में करना । अनुकंपा के आधार पर आश्रितों में पोता -नाती को जोड़ना और बाल पुलिस की तरह ही बाल चौकीदार की नियुक्ति करना प्रमुख है । इस जयंती समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री सीता उरॉव ,समशुल अंसारी , किशोर महली , बन्दे गोप , रंजीत लकड़ा , मनोज कुमार . रामचन्द्र बड़ाईक , मनोरमा देवी , कमल यादव , मुकेश महतो , प्रीती केरकट्टा , बसंती देवी , तौफिल तिग्गा , नारायण भोक्ता , आनन्द डुगडुगं , भैयाराम तुरी , रमेश पासवान , राजेश राम , पृथ्वी राम हारुण खेस इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *