अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन, अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिको की जानकारी इकट्ठा करने का दिया निर्देश
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे अपराधों और इस पर नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बताया कि हमारा अनुमंडल क्षेत्र पर्यटन के रूप में भी विश्व प्रसिद्ध है। और यहां विदेशों से भी विदेशी नागरिक आते हैं। भारत सरकार के द्वारा हाल ही में हुए आतंकी घटना के बाद विशेष रूप से पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनुमंडल में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। एसडीओ श्री दुबे ने पुलिस पदाधिकारी से अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने एवं विशेष रूप से पाकिस्तान एवं बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने का निर्देश दिया। इसे लेकर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थलों एवं होटलों में छापेमारी करने समेत अन्य कह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से महुआडांड़ बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा,एस डी पी ओ शिवपुजन बहेलिया, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार,बारेसाढ थाना प्रभारी,गारू थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।