प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के जगह थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग का काम कर रहा था दलाल, चुनाव ऑब्जर्वर के सामने खुद को बताया मजिस्ट्रेट
Darpannews.in :प्रधान चीफ /संजय
- लातेहार /बारियातू। आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 19 अक्टूबर को थाना गेट के समीप मनरेगा जेई अविनाश मिंज को वाहन चेकिंग के लिये मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त के स्थान पर विचौलिया द्वारा वाहन चेकिंग करने का मामला प्रकाश में शनिवार को आया है। मजिस्ट्रेट जेई अविनाश के स्थान पर एक विचौलिया मुन्ना यादव वाहन चेकिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान चुनाव ऑब्जर्वर थाना गेट के सामने आए तो मजिस्ट्रेट बना विचौलिया मुन्ना कुर्सी मे बैठा ही रहा। जब चुनाव ऑब्जर्वर ने उससे से पूछा की आप कौन हो तो ऑब्जर्वर को बताया की मै जेई अविनाश मिंज हूं और मै प्रखंड कार्यालय में ( बीएफटी )मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त हूं। ऑब्जेर्वर कुछ शक हुआ।जिले के अधिकारियों से जब तक पूछताछ करते तब तक वंहा से वह किसी तरह बचते हुए गायब हो गया। ज़ब ऑब्जेर्वर ने पता किया की गेट के सामने किसका ड्यूटी है तब जिला के अधिकारीयों से जानकारी मिली की 19 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजे से 2 बजे तक मनरेगा जेई अविनाश मिंज का ड्यूटी है। इधर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीएफटी धीरज राणा,महेश यादव ने कहा कि मनरेगा जेई अविनाश के विचौलिया मुन्ना के इस करतूत से बीएफटी की बदनामी हो रही है।थाना गेट के सामने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सबूत देख कर जेई अविनाश एवं विचौलिया पर कारवाई की मांग भी किया है। बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार पासवान से इस सम्बंध में पूछे जाने पर कहा कि जानकारी मिली है। जेई अविनाध से पूछताछ की जा रही है। जांच कर सख्त करवाई की जाएगी।