पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्र का उद्घाटन
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत गड़बुड़नी, चैनपुर, अक्सी,दुरूप समेत अन्य पंचायत भवनों में स्थापित ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा चैनपुर एवं अक्सी पंचायत पहुंचे जहां
फिता काटकर ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ संतोष कुमार बैठा ने ज्ञान केंद्र से होने वाले लाभ के बारे में समझाते हुए ज्ञान केंद्र का लाभ उठाने को प्रेरित किया।वहीं गड़बुड़नी पंचायत में मुखिया रेनू तिग्गा ने फिता काटकर ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया रेनू तिग्गा ने कहा की ज्ञान केंद्र की स्थापना से विशेष कर विद्यार्थी वर्ग को विशेष लाभ पहुंचेगा। बच्चे यहां बैठकर अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें किताबें समेत कंप्यूटर पर नेट की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। इसी तरह अन्य पंचायतों में भी मुखिया एवं पंचायत सचिव ने ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी पंचायतों में अपने-अपने पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।