लातेहार में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन, 18 योजनाओं का शिलान्यास
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:लातेहार जिले के सदर अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन हुआ, जिसमें राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री बैद्यनाथ राम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस सेंटर की स्थापना से जिले के मरीजों को रांची या अन्य शहरों में डायलिसिस के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वर्तमान में 3-बेडेड नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों को अब सरकारी अस्पताल में ही बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।इस अवसर पर मंत्री जी ने 18 योजनाओं का भी शिलान्यास किया।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित चिकित्सक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लातेहार: सदर अस्पताल के डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन हुआ, पर जल्द ही ताला बंद कर दिया गया
लातेहार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रयास के तहत लातेहार के सदर अस्पताल में 3 बेड के नए डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन मंत्री बैजनाथ राम और उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया। इस केंद्र से लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद थी। हालांकि, उद्घाटन के आधे घंटे
बाद ही एक मरीज का इलाज रोककर उसे बाहर कर दिया गया और डायलिसिस केंद्र को ताला बंद कर दिया गया। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।