बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने की वाहन जांच
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड मे अंचलाधिकारी एवं चंदवा थाना क्षेत्र के पुलिस ने संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी चौक पर सघन जाच अभियान चलाया गया , जाच मे उपस्थित एस आई रवीन्द्र सिह से पुछे जाने पर कहा की कही पर भी अनहोनी न हो दिसम्बर की आखिरी सप्ताह है नशे मे बाइक या वाहन चलाने वाले बिना हेलमेट पर चलने वाले अपराधीयो पर सिकंजा कसने के लिए यह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आगे मौके मे मौजूद एस आई ने कहा की ऐसा होने से क्षेत्र दुर्घटना कम होगी साथ ही साथ अपराध करने वाले लोग का भी नजर रखी जा रही है ।
