दोस्तो अभी शेयर करें

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के वज़ह से खुद से नहीं बना पाए थे पक्का घर और न ही मिली आवास का लाभ,

पोखरी कलां के इस्लामपुर टोला में अधिक बारिश होने से गिरा मिट्टी का घर बाल- बाल बच्चे घर में सोए हुए लोग 
वहीं पोखरी कलां पंचायत के मुखिया नीतू देवी और उपमुखिया सुल्तान रज़ा ने पीड़ीत के घर पहुंचकर लिया जायजा, जल्द आवास दिलाने का दिलाया भरोसा 

अकरम अंसारी/बारवाडीह

बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरी कलां पंचायत के इस्लामपुर टोला के रहने वाले जहूर मियां (पिता कपूर मियां) का अधिक बारिश होने के कारण रविवार के बीते रात अचानक मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया जिसके बाद घर में सोए लोग आनन फानन में किसी तरह घर से बाहर निकलकर जान बचाते हुए आस -पास के लोगों को हल्ला कर मदद के लिए लगाया गुहार ,तब मुहल्ला के लोगों ने मदद करते हुए अपने बगल के घर में सरन दिलाया और खाने का भी व्यवस्था कराने का किया काम । वहीं घर गिरने की खबर सुनकर पोखरी कलां पंचायत के मुखिया नीतू देवी और उपमुखिया सुल्तान रज़ा ने पीड़ीत के घर पहुंचकर आर्थीक सहयोग करते हुए जल्द आवास दिलाने का दिलाया भरोसा । वहीं पीड़ीत जहुर मियां और उसका पत्नी ने बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज से समस्या को देखते हुए जल्द आवास दिलाने का किया मांग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *