दोस्तो अभी शेयर करें

नेतरहाट में सरकारी भूमि की मापी कर अतिक्रमण किए गए भूमि किया गया चिन्हित,15 दिनों में अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश

सहजाद आलम /नेतरहाट महुआडांड़

महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट में बाजार परिसर एवं आसपास के क्षेत्र समेत वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर आंचलिक एवं वन भूमि की नापी करते हुए सीमांकन किया गया। इस दौरान अतिक्रमण किए गए भूमि को चिन्हित करते हुए 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का आदेश दिया गया है। वन विभाग की ओर से पहले भी कई लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है।नेतरहाट में लगातार लोगों द्वारा गुमटी लगाकर, दुकान, होटल अथवा अन्य तरीकों से वन भूमि पर अवैध कब्जा बढ़ता ही जा रहा है। जिससे पर्यावरण के साथ-साथ नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती के संरक्षण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में रेंजर तरुण सिंह, अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा, नेतरहाट थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मापी कराया गया। इस दौरान कुछ भूमि जो गुमला जिला के बिशनपुर अंचल अंतर्गत आता है उसकी मापी पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया। जिस पर एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि गुमला जिला अंतर्गत आने वाली भूमि पर नापी नहीं किया गया है। क्योंकि उक्त भूमि महुआडांड़ अनुमंडल अंतर्गत नहीं आता है। हालांकि पर्यावरण संरक्षण और नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए संबंधित जिला के पदाधिकारी को भी पत्राचार कर अपील की जाएगी कि वे भी वन विभाग का सहयोग करें। ताकि नेतरहाट के प्राकृतिक सौंदर्य को बरकरार रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *