मनिका पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता अवैध मिनी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब हुआ बरामद
अभय कुमार/मनिका
लातेहार जिले के पुलिस कप्तान के मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने एक टीम गठित कर मनिका प्रखंड क्षेत्र के बारवैया पंचायत के चामा गांव में अवैध तरीके से चलाए जा रहे मिनी शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामारी की मिनी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब भरा बोतल एवं शराब का रेपर खाली सीसी शराब बनाने का उपकरण बरामद किया मिनी शराब फैक्ट्री से पांच बाइक भी बरामद की गई है एवं राहुल प्रसाद पिता वीरेंद्र प्रसाद ग्राम बरवईया को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है