-
- बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी बंद नहीं हुई तो रेंज कार्यालय को कर दिया जाएगा ठप : कन्हाई सिंह
बरवाडीह(लातेहार): दिनांक 15/06/2024 दिन शनिवार को मूरू,कुचिला, उकामड़, केड़, गाड़ी के सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में बेतला रेंज कार्यलय का घेराव कर नेशनल पार्क के घेराबंदी को अविलंब बंद करने की मांग की। मौके पर कन्हाई सिंह ने कहां कि वन विभाग द्वारा नेशनल पार्क की घेराबंदी ग्राम सभा पर हमला है। वन विभाग गैर कानूनी कार्य कर रहा है। वन अधिकार कानून में यह स्पष्ट लिखा है कि ग्राम की वन भूमि एवं सामुदायिक वन संसाधन के अन्तर्गत राष्ट्रीय उद्यान भी आते हैं। नेशनल पार्क की घेराबंदी कर ग्रामीणों को उनकी वन भूमि से बेदखल किया जा रहा है।कन्हाई सिंह ने कहां कि अगर एक सप्ताह में बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी बंद नहीं हुई तो रेंज कार्यालय को कर दिया जाएगा ठप मौके पर मुरू ग्राम प्रधान रामवृक्ष सिंह एवम गाड़ी ग्राम प्रधान मदेश्वरी सिंह ने कहा कि ग्राम गाड़ी, मुरू सहित अन्य गांव लोगों ने वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक वन पट्टा का दावा किया है। ऐसे में वन विभाग द्वारा ग्राम सभा की सहमति के बिना बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी करना कानून का सरासर उल्लंघन है।
मौके पर कुचिला मुखिया शत्रुघन सिंह, सुदामा राम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
- बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी बंद नहीं हुई तो रेंज कार्यालय को कर दिया जाएगा ठप : कन्हाई सिंह