दोस्तो अभी शेयर करें

हेहेगड़ा एवं नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय को अपग्रेड नही हुआ तो होगा आंदोलश : सुभाष

अकरम अंसारी /बारवाडीह

बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुंगरू पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय हेहेगाड़ा और नावाडीह को हाईस्कूल बनाने की मांग को लेकर मनिका विधान सभा के भावी प्रत्याशी सुभाष सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि हाई स्कूल का दर्जा की मांग को लेकर जिला से राज्य तक को पत्राचार किया गया है। परंतु पंचायत के मध्य विद्यालय का स्थिति वही है। उन्होंने बताया कि एक महीना के अंदर हाई स्कूल का दर्जा नहीं मिला तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर चुंगरू पंचायत के मुखिया बालदेव परहिया ने कहां कि बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय से नावाडीह चुंगरू पंचायत की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है और छिपादोहर की दुरी 15 किलोमीटर दूर है ऐसे में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव के विद्यालय से आठवीं कक्षा पास कर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नवमी,दशमी तथा उच्च शिक्षा पाने के प्रतिदिन गांव से छिपादोहर या बरवाडीह आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे हर रोज़ अभिभावकों को टेंपो बस गाड़ी का किराया चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। क्यों सुंदरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण मजदुरी कर अपने अजीवीका को चलाते हैं।इस दौरान नावाडीह चुंगरू गांव के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, मुकेश प्रसाद, संजय सिंह, सुरेश सिंह दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *