भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश अनुसार गैस कनेक्शनधारी केवाइसी एवं बायोमेट्रिक नहीं कराने पर गैस कनेक्शन हो जाएगी बंद.
बारियातु। प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत गैस एजेन्सी ग्रामीण वितरक के संचालक मुंसी साव ने सभी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को भारत गैस पेट्रोलियम के आदेशानुसार सूचना जारी किया है .उन्होने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा कि भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी गैस कनेक्शनधारी आप अपना आधार कार्ड एवं गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर ऑफिस में जाकर अपना अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी अवश्य करवा लें. बायोमेट्रिक नहीं करने पर 31 जुलाई के बाद गैस कनेक्शन बंद हो जाएगी जिसका जिम्मेवारी गैस कनेक्शन उपभोक्ता होंगे .अपना गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाने का कृपा करें. गैस बुकिंग नंबर 7718912345 मे कॉल करने के बाद 1-1 दो बार दबाए औऱ 771095555 मे मिस्ड कॉल करें.1800224344 पर व्हाट्सप सें बुकिंग करें . जिस कनेक्शन धारी को 5 वर्ष हो गया है. उसके यहां गैस एजेंसी की तरफ से उसके यहां स्टाफ भेजा जा रहा है. जांच के लिए आप अपना जांच सुरक्षा पूर्ण करवा ले. साथ ही गैस कनेक्शन का पाइप चेंज किया जाएगा जो ₹190 वाला पाइप आप सभी को ₹150 में दिया जाएगा. इसके अलावा और कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. उज्जवला कनेक्शन वाले कम से कम 3 महीने में एक बार गैस भरवाए. जिस कंपनी का गैस कनेक्शन है इस गैस एजेंसी से गैस भरवा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आपके यहां कोई घटना होता है तो उसका जिम्मेवार स्वयं होंगे. विशेष जानकारी के लिए गैस एजेंसी ऑफिस में इस नम्बर 9934770094, 6299424810 मे संपर्क करके बारियातू ब्लॉक रोड मिडील स्कूल के सामने गैस एजेंसी में आकर संपर्क कर सकते हैं.