मामला महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम शीशाडीह का है, 12 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, मृतिका अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई है।
सहजाद /महुआडांड़
थाना क्षेत्र के ग्राम शीशाडीह के रहने वाले जगदीश नगेसिया ने अपनी पत्नी सरिता नगेसिया की पीट पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है।त्यौहार को लेकर जगदीश नगेसिया शराब के नशे धूत घर पहुंचा जिसके बाद पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई।इसी दौरान झगड़ा ज्यादा बढ़ गया और जगदीश नगेसिया अपनी पत्नी को लात घूसों से पीटता रहा पत्नी इतना मार बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।जब इस बात की सुचना ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ थाना को दिया गया तो महुआडांड़ थाना से पुअनी बंधन तिर्की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पर पहुंची और हत्या के आरोपी पति को घर से ही गिरफ्तार कर महुआडांड़ थाना लाया।और वहीं दुसरी ओर शव को भी कब्जे में कर महुआडांड़ थाना लाया गया,जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल लातेहार भेज दिए गया है।