- महुआडांड़ ब्लॉक परिसर में होमगार्ड जवानों ने बाटी मिठाइयां और खेले अबीर गुलाल
मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ ब्लॉक परिसर में होमगार्ड जवानों के द्वारा मिठाइयां बांटी गई और अबीर गुलाल भी खूब खेले गए।
इस संबंध में होमगार्ड के जवान संदीप कुमार ने बताया कि झारखंड में होमगार्ड को पुलिसकर्मियों के समान वेतन का रास्ता साफ, हो गया है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 25 अगस्त 2017 को प्रार्थी और अन्य दूसरे होमगार्ड को लाभ देने के संबंध में कानून सम्मत निर्णय लेने का राज्य सरकार को निर्देश देते हुए इस केस को राज्य सरकार के पास भेज दिया था।सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने होमगार्ड जवानों को समान काम के बदले समान वेतन देने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार की अर्जी शनिवार को खारिज कर दी। मौके पर आंचल गार्ड इंचार्ज संदीप कुमार गुप्ता, कुलदीप मिस्त्री, सरफराज अंसारी ,डेविड , सुधीर कुजूर ,विजय ठाकुर, एनिमा खलखो मौजूद रहे।