दोस्तो अभी शेयर करें

स्थानीय शास्त्री चौक मे हिन्दू महासभा की ओर से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मटका फोड़ प्रतियोगिता में महुआडांड एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

मटका फोड़ प्रतियोगिता का विजेता ग्राम दौना दुरूप के यादव ग्रुप के युवक रहे।

सहजाद आलम /महुआडांड

महुआडांड में एक बार फिर आपसी एकता और भाईचारे के साथ रंगों का पर्व होली पुरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन हो गया। जहां होली के पर्व में जात धर्म के बंधन को भूल के सभी लोगो ने होली का पर्व मनाया वही होली की शान्ति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी इन्द्रदेव राजवार अपने दलबल के साथ गश्ती में मुस्तेद तो रहे। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय शास्त्री चौक मे हिन्दू महासभा की ओर से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे महुआडांड एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, विशिष्ट अतिथि के के रूप में महुआडांड थाना प्रभारी इन्द्रदेव राजवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, पश्चिमी हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रामदत्त प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत पाल कुजूर आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम की विधिवत रूप से उद्घाटन किये।

मटका फोड़ प्रतियोगिता का विजेता ग्राम दौना दुरूप के यादव ग्रुप के युवक रहे। मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को हिन्दू महासभा की ओर से पुरूस्कार मे प्रोत्साहन स्वरूप खस्सी एवं नगद 1600₹ पुरस्कार में दिया गया । मटका फोड़ प्रतियोगिता मे दस टीम ग्राम सोहरपाठ, नगर प्रतापपुर, दौना दुरूप, चुटीया, उदाल खांड़, ओरसापाठ, बन्दुआ, गुड़गुटोली, जरहाटोली एवं पुटरूंगी ग्राम के युवकों ने भाग लिया । वहीं प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महामंत्री भानु प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, बजरंग दल के पलामू प्रमंडल के विभाग संयोजक सुरज साहू, बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, बिहारी जायसवाल, मनोज गुप्ता, दिलीप प्रसाद, अजय प्रसाद, संदीप कुमार, राकेश कुमार आदि पदाधिकारी गणो का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में हजारों की भारी संख्या मे पुरे प्रखंड के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *