सहजाद आलम /महुआडांड़
प्रखंड स्थित बस स्टैंड में लगे दो चापाकल तीन महीनों से खराब पड़े हुए है।गर्मी आते ही बस स्टैंड में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है।बस स्टैंड परिसर में होटल और टेले लगाने वाले द्वारा बार बार चंदा कर मरम्मत किया जाता रहा है।कई बार पेयजल विभाग और जिला परिषद विभाग को लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक मरम्मत नही हो सका है।यात्रीगण सहित कई अन्य ग्रामीण ने प्रशासन से जल्द से जल्द चापाकल मरम्मत की मांग की है।