विद्यालय मे 64 बच्चे के बीच मुखियाशांति देवी ने वितरण किया ड्रेस
बारियातू। प्रखंड अंतर्गत स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय टोटी हेसला मे मुखिया शांति देवी ने 64 छात्र छात्राओं के बीच ड्रेस वितरण किया। प्रथम व द्वितीय वर्ग के छात्रों के बीच जूता, बैग, स्वेटर, मौजा दिया गया।ड्रेस पाकर छात्र काफी उत्साहित थे।मौके पर उप मुखिया जीतेन्द्र प्रसाद, प्रधानाध्यापक शिव शंकर कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शंकरानन्द प्रसाद साव, उपाध्यक्ष नीलू सिंह, सहयोगी शिक्षक श्यामनंदन राम, बिरजू राम अभिभावक दीपु प्रसाद, मनराज उरांव, रमेश उरांव, नीरज कुमार पासवान, मनोज कुमार, आकाश यादव, पूनम देवी, अविनाश प्रजापति, दुलारी देवी सहित अन्यकई लोग मौजूद थे।