दोस्तो अभी शेयर करें

साहेबगंज/राधानगर। उधवा प्रखंड के पश्चिमी उधवा पंचायत के हरेरामटोला गांव में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भगवदगीता कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

भारी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जयकारे का उद घोष लगाते हुए श्रद्धालुओं ने पद यात्रा करते हुए शोभायात्रा निकाले जहाँ क्षेत्र भक्ति मय हो गया। कलशयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय कृषि मंत्री बजरंगी प्रशाद यादव एवं पंकज घोष भी शामिल हुए। आसपास के गांव मुहल्ले के काफी संख्या मे युवक,युवती बुजुर्ग, महिला पुरुष शामिल होकर मुख्य भूमिका निभा रहे थे। सात दिवसीय श्रीमद् भगवदगीता कथा को लेकर 208 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा गांव हरेरामटोला ,मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर उधवा चौक,पाकीजा मोड़,सोमवारी हाटपाड़ा होते हुए नदी में पंडित पुजारी द्वारा वैदिक मन्त्रोंचार के साथ कलश मे जल भरवाया। उसके पश्चात् कन्याओं ने कलश लेकर माथे पर भ्रमण कर कलश लेकर वापस मंदिर वापस पहुंचे जहाँ विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गई।

⋅वहीं कमेटी के अध्यक्ष प्रभास यादव ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले से प्रमोद गोस्वामी जी महाराज के द्वारा कथावाचक किया जाएगा। साथ ही बताया कि प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। गांव हरेरामटोला भक्तिमय हो गया। पूरे गांव में यात्रा के दौरान जय श्री राम बजरंगी हनुमान के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मौके पर कमेटी के सचिव पप्पू कुमार रजक,कोषाध्यक्ष कल्लू महतो, लालु यादव,सुरज यादव , संदीप यादव, हृदय सरकार, संजय मंडल, मनु घोष अन्य मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *