दोस्तो अभी शेयर करें

बारवाडीह मे एसएम स्टील ग्रुप एन्ड पावर लिमिटेड को लेकर ग्राम सभा का आयोजन

बारियातू। प्रखंड के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत बनवार खेल मैदान मे शुक्रवार को मुखिया सुशीला देवी की अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बरवाडीह गांव के काफी संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित रहे। ग्राम सभा मे कम्पनी के जीएम राजीब मुखर्जी ने कहा की आप सबों के सहमति और मदद से यहाँ 491 मेगावाट ताप विद्युत सयंत्र की स्थापना किया जायेगा। एसएम स्टील ग्रुप एन्ड पावर इंडस्ट्रीज खुलने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा। कम्पनी गांव और क्षेत्र को विकास की नयी आयाम देगी इसके लिए यहां आप सब ग्रामीण को एक कमिटी बनाना होगा। कम्पनी की संयत्र की स्थापना होते ही प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक उपचार के लिए कम्पनी की ओर से तुरंत सुविधा मुहैया कराया जायेगा। अन्य कोई भी सार्वजनिक सुविधा के लिए यहां के कमिटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर देने पर विभिन्न तरह के सुविधा दी जाएगी।

कम्पनी खुलने से क्षेत्र मे लोगों को मिलेगी रोजगार, गांव का भी होगा विकास, दूसरे राज्य मे पलायन से बचेंगे लोग।

 

वहीं जेएमएम नेता राजा खान ने कहा की राज्य सरकार की सोच है की क्षेत्र मे अच्छे अच्छे इंडिस्ट्रीज लगे जिससे यहां के आमजनो को पलायन रुके और रोजगार प्राप्त हो जिससे लोगों विकास होगा।उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की हमलोग यहां एसएम स्टील प्लांट को जमीन देने के लिए तैयार हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने सम्बोधित करते हुए कहा की इस तरह के कम्पनी आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, पंसस सावित्री देवी पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव, समाज सेवी धनेश्वर उरांव सहित कई लोगों ने कम्पनी को सराहा। बारवाडीह के ग्रामीणों ने कहा आप काम शुरू करें हम सभी कम्पनी के साथ हैं। मौके पर एसजीएम शाहिद भी सहित कार्तिक उरांव, बिनेश्वर यादव, अर्जुन गंझु, नरेश गंझु, नंदू उरांव, मो सरवर, मो मिनातुल्ला, सनीउल्ला, नौशाद, जिलानी, जिआउल्ला सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *