लातेहार परसही पंचायत में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन
संतोष कुमार /लातेहार •
लातेहार: लातेहार मुख्यालय के परसही पंचायत में जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक कैसे पहुचे जिसको लेकर लातेहार डीसी गरिमा सिंह पूरी तरह से कमर कस ली है।जहाँ झारखंड सरकार ने चार बार फिर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का लातेहार जिला के परसही पंचायत में शुभारंभ आज से किया है । ताकि आम जनता की फरियाद आम जनता की सुनी जा सके, और सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी आम जनता तक कैसे पहुचे सके जिसको लेकर लातेहार जिले के पंचायतों भवनों में किया जा रहा है । वही स्थानीय ग्रामीणों की बात माने तो झारखंड सरकार पिछले बार भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया था जिसका लाभ आम जनता तक मिला था। जिसमे हमने पिछली बार अपनी समस्या से जिला प्रशासन से अवगत कराया था।जिसमे मेरी समस्या का निदान आसानी से हो गया था । लेकिन इस बार भी अपनी जनसमस्या लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आया हु वही डीसी गरिमा सिंह ने बताई की झारखंड सरकार द्वारा पिछले बार भी कार्यक्रम किया गया था । वह बार भी लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुवे जिसमे सबका आवेदन पर विचार करते हुवे समस्या का निष्पादन किया गया था । इस बार भी आवेदन आज से आवेदन मिल रहे जिसका आवेदन पर विचार किया जाएगा।और उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ कैसे जनता तक पहुचे। इसको लेकर योजनाबद्ध तरीके समस्या का निदान किया जाएगा ।इस मौके पर पदाधिकारी सुनील उरांव स्थानीय ग्रामीण,रमेश सिंह खेरवार मुखिया अनीता देवी, रीता देवी ,लातेहार प्रमुख परशुराम लोहार, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार गिरि इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।