दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ में मोहर्रम कमिटी के जेनरल खलिफा नायब जेनरल खलिफा का किया गया चयन,सर्वसम्मति से इस्तियाक अहमद को जेनरल खलिफा व शहीद खान को बनाया गया नायब जेनरल खलिफा

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ जामा मस्जिद के सदर इमरान खान के अध्यक्षता में मोहर्रम कमिटि के चुनाव को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोहर्रम का त्यौहार जोर शोर से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद मोहर्रम कैसे मनाना है इसे लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।सदर इमरान खान एवं सिक्रेट्री मजहर खान ने कहा इस बैठक में ही मोहर्रम कमिटी के जेनरल खलिफा व नायब जेनरल खलिफा का चयन किया जाना है।इस ओहदे पर जिसका भी चयन किया जाएगा उसकी बातों को सभी लोग मानेंगे और चयनित लोगों के अगुवाई में ही मोहर्रम से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे।सभी लोगों को मिलकर सहयोग करना है ताकि मोर्हरम के जूलूस को कामयाब बनाया जा सके। जिसके बाद से इस्तियाक अहमद का मोहर्रम कमिटी का जेनरल खलिफा व शहीद खान को नाइब जेनरल खलिफा के लिए नाम पेश किया गया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से चुनाव कर इस्तियाक अहमद को मोहर्रम कमिटी का जेनरल खलिफा व शहीद खान को नायब जेनरल खलिफा चुना गया। वहीं महुआडांड़ के सभी मुहल्ले से एक एक सदस्यों का चयन किया गया है। जिसमें गुरगु टोली से राशिद खान, अम्वांटोली से फिरोज अंसारी व मुजतबा खान, महुआडांड़ से सितम अफरोज,डिपाटोली से मोहम्मद इकबाल अहमद व सद्दाम खान उर्फ शेरू फुलवार बगीचा से आदिल खलिफा,कसाई बांध मुहल्ले से मोहम्मद सद्दाम का नाम शामिल है। मौके पर चयन किए गए जेनरल खलिफा व नायब जेनरल खलिफा को सदर इमरान खान,सिक्रेट्री मजहर खान,गौसिया मस्जिद के सिक्रेट्री सहाबुद्दीन खान फहीम खान, रानू खान अस्ताज अंसारी, सहजाद आलम, समेत अन्य लोगों के द्वारा टोपी व माला पहनाकर बधाई दिया गया। जिसके बाद जेनरल खलिफा व नायब जेनरल खलिफा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस कार्य के लिए विश्वास के साथ आप सभी ने हमें इस पद के लिए चयन किया है उसमें हम दोनों खरा उतरने का प्रयास करेंगे।साथ ही साथ सभी कार्यों में आप सभी का भरपूर सहयोग होना चाहिए।सभी के सहयोग से ही मोहर्रम के त्योहार को कामयाब बनाया जा सकता है। मौके पर मोहम्मद अख्तर उर्फ लड्डू, मोहम्मद रज़ा अरसद अंसारी,शहीद अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *