दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ में आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदीवासी बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि घटना 12 अक्टूबर की है प्रखंड मुख्यालय में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम देख कर अपने एक मित्र के साथ घर लौट रही थीं। इस दौरान रात्रि लगभग 9:30 बजे संत जोसफ विद्यालय गेट के समीप तीन अज्ञात लड़कों द्वारा नाबालिक लड़की के मित्र को मारपीट कर नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में सूचना के बाद कांड संख्या 49/2024 मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर कांड का अनुसंधान शुरू किया गया। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए, मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अप्राथमिक अभियुक्त गुलजार युवराज और वारिस को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी जप्त किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पीर मोहम्मद, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी, पुअनि पारसमणी,पुअनि इंद्रदेव, पुअनि रजवार,पुअनि बंधन तिर्की समेत अन्य शामिल थे। रावण दहन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में भीड़ में अपराधियों को पहचानना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी जिसके बावजूद 24 घंटे के भीतर पुलिस द्वारा मामले का उद्वेदन कर लेना प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *