अवैध बालू लदा चार ट्रेक्टर जब्त, चार गिरफ्तार
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार ) : बरवाडीह थाना पुलिस ने शनिवार को बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर शनिवार को थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत के मोदी बालू घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू लदा चार ट्रेक्टर को जब्त करते हुए चार अवैध उत्खनन कर्ता को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगो मे मंटू सिंह पिता मुंद्रिका सिंह ग्राम घोरही थाना सतबरवा पलामू, बली कुमार पिता स्व० बिरजू भुईया ग्राम सोनपुरवा थाना सदर मेदिनीनगर जिला पलामू, राहुल उरांव पिता सुनेश्वर उरांव और आशीष उरांव पिता राजेश्वर उरांव दोनों ग्राम कुजर थाना बारेसाढ जिला लातेहार का रहने वाला है।
वही बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत के मोदी घाट से बालू माफिया के द्वारा चार ट्रेक्टर में अवैध बालू लोड कर रहा है। सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना में टीम गठित कर केचकी के मोदी घाट पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बालू घाट से अवैध बालू लदा चार ट्रेक्टर को जब्त करते हुए चार उत्खननकर्ता को गिरफ्तार किया गया। और स्थल से बालू उठाने का बेलचा,कुदाल और टप को जब्त किया गया है। किए गए जब्त ट्रेक्टर बिना नंबर का है जिसमें एक सोनालिका,और तीन महिंद्रा ट्रेक्टर शामिल है। इसके साथ चार उत्खननकर्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मंटू सिंह ,बली कुमार,राहुल उरांव,आशीष उरांव शामिल है।छापेमारी दल में अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिन्हा, पु०अ०नि एसके मंडल,याकिन अंसारी , चालक 872 राकेश कु० तिवारी और सैट 45 के आ० 1048 विनय सिंह,आ०267 हरि प्रजापति व शस्त्र बल के जवान शामिल थे।