चदवा: स्क्रैप चोरी करते 4 चोर गिरफ्तार, ऑटो व बाइक समेत 1200 किलो स्क्रैप बरामद
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार:लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में लंबे समय से अभिजीत पावर प्लांट और अन्य स्थानों पर स्क्रैप चोरी व हाई-टेंशन टावरों की कटाई की घटनाएं हो रही थीं। मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह 4:30 बजे चंदवा पुलिस ने नावाटोली गांव के पास छापेमारी की।इस दौरान अभिजीत प्लांट क्षेत्र से हाई-टेंशन टावर काटकर स्क्रैप चोरी करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ लोग टावर से लोहे की कटाई कर रहे थे, जबकि अन्य वाहन में लोहा लोड कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आधा दर्जन से अधिक चोर भाग निकले।गिरफ्तार चोरों की अभियुक्त मनु प्रजापति (पिता- सुरेश प्रजापति, नगर चंदवा),अरुण नायक (पिता- स्व. राजेंद्र नायक, नगर चंदवा),पवन कुमार (पिता- महावीर साहू, नगर चंदवा), इसराफिल मियां (पिता- हुसैन मियां, भड़गांव, भरनो, गुमला)
,इसराफिल मियां का के पास बरामद समाने टेंपो (JH-01-CH-8812), जिसमें 1 टन स्क्रैप लदा था। वहीं पवन कुमार की बाइक (JH-19-A-0931), जिस पर 200 किलो स्क्रैप लदा था।अन्य आरोपी फरार गिरफ्तार चोरों ने बताया कि उनके साथ चोरी में भरत उरांव, अमित कुमार, सोनू साव, संजय नायक, गुड्डू खान, दीपक, तपेश्वर सिंह, और तेजलाल सिंह उर्फ जीतू शामिल थे।पुलिस ने कांड संख्या 188/24 के तहत कुल 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार चोरों ने कबूल किया कि वे स्क्रैप चोरी कर कबाड़ी दुकानों में बेचते थे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।