दोस्तो अभी शेयर करें

छिपादोहार में जेजेएमपी के चार उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

छिपादोहर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी

बरवाडीह (लातेहार): लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिससे लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि दिनांक- 30/06/2024 को गुप्त सुचना मिली थी की प्रतिबंधित जे० जे० एम० पी० उग्रवाद संगठन से जुड़े सदस्य हथियार से लैस होकर छिपादोहर के किसी कारोबारी को धमका कर लेवी वसुली करने आ रहे है। जिसके बाद बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम में शामिल छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा बाघ टोला मोड़ पर एंटीक्राइम चेकिंग लगाकर प्रतिबंधित जे० जे० एम० पी० उग्रवादी संगठन से जुड़े चार सदस्यो को हिरासत में लिया गया जिसके बाद अग्रिम कारवाई करते हुए हिरासत में लिये गये चारो व्यक्तियो के पास से हथियार, जिंदा कारतुस एवं मोबाईल फोन बरामद हुआ। आगे हिरासत में लिये गये अभियुक्तो ने यह बताया कि गारु थाना, छिपादोहर थाना एवं बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कई छोटे- बड़े कारोबारियों से पूर्व में भी हथियार का भय दिखाकर एवं जान मारने की धमकी देकर लेवी के रूप में अच्छी खासी रकम की वसुली किया गया है। अग्रिम करवाई करते हुए उक्त प्रतिबंधित जे० जे० एम० पी० उग्रवादी संगठन से जुड़े चारो सदस्यो को उनके पास से बरामद हथियार, गोली, धमकी देने में उपयोग किये जाने वाले मोबाईल फोन एवं लेवी वसुली करने मे उपयोग किये जाने वाला मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया एवं उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त
प्रतिबंधित जे० जे० एम० पी० उग्रवादी संगठन से जुड़े सदस्य बितन लोहरा उम्र 19 वर्ष पिता जागेश्वर लोहरा सा० गणेशपुर थाना छिपादोहर जिला लातेहार,लखन लोहरा उम्र 32 वर्ष पे० स्व० रुपण लोहरा सा० गणेशपुर थाना छिपादोहर जिला लातेहार,गुड्डु उर्फ मछेन्दर लोहरा उम्र 19 वर्ष पे० रामवृक्ष लोहरा सा० गणेशपुर थाना छिपादोहर जिला लातेहार एवं,बिरेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष पिता महेश्वर सिंह सा० सैदुप थाना बरवाडीह जिला लातेहार
वहीं अभियुक्तों के पास से जप्त समानों में दो देशी कट्टा,7.62 mm का आठ जिंदा कारतुस,एक मोबाइल,तीन मोटरसाईकिल,एक काला रंग का होण्डा साईन जिसका रजि० न० JH19C8835,
एक काला रंग का टी० वी० एस० अपाची जिसका रजि० न०JH19E3363,एक लाल रंग टी० वी० एस० स्टार सिटी जिसका रजि० न० JH 19B1690 वहीं इस अभियान के छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंह, पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी छिपादोहर लातेहार,रितेश कुमर राव, पु०अ०नि० छिपादोहर थाना, लातेहार,राजेश कुमार, स०अ०नि० छिपादोहर थाना. लातेहार,सचिदानन्द सिंह, स० अ० नि० छिपादोहर थाना लातेहार,अन्नत सिंह, स० अ० नि० छिपादोर थाना लातेहार,छिपादोहर थाना रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल एवं IRB-01 SAT-143 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *