टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में मामा भांजा समेत चार घायल
शशिभूषण गुप्ता /बालूमाथ
बालूमाथ चतरा मार्ग पर टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में मामा भांजा समेत चार लोग घायल हो गए l घायलों में बालूमाथ प्रखंड के भगिया पंचायत अंतर्गत पंडरिया गांव निवासी हरिवंश राणा के पुत्र कैलाश राणा एवं कैलाश राणा का भांजा चतरा जिले की सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जबड़ा सलगी निवासी मिथिलेश राणा का पुत्र रवि कुमार, एवं पुत्री पूजा कुमारी, वहीं दूसरे बाइक पर सवार बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मंझीलाडीह टोला निवासी स्वर्गीय धनेश्वर गंझु का पुत्र बालकिशुन गंझु शामिल है l जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया गयाl इस घटना में घायल कैलाश राणा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
आगामी 21 जून को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के योग साधकों की बैठक जोगियाडीह स्थित बिरसा मैदान मे सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई l इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया l जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून कि सुबह जागरूकता रैली, 21 जून को प्रातः 5:30 बजे से 7:00 तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह बिरसा मैदान में विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति प्रदान की गई l जिसके सफल संचालन को लेकर एक सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया l जिसके अध्यक्ष बबलू चौरसिया उपाध्यक्ष यमुना ठाकुर कोषाध्यक्ष लालदेव गंझु बनाए गए l जबकि सदस्य के रूप में सुरेंद्र गुप्ता अमित कुमार गुप्ता अखिलेश भोक्ता प्रदीप कुमार गझु आनंद कुमार देवनंदन प्रसाद नवीन प्रजापति किशोर कुमार गुप्ता अजीत कुमार ओझा संतु प्रसाद गुप्ता राजकिशोर प्रसाद मुन्ना वर्मा शशि भूषण गुप्ता विक्की कुमार सिंह ओम प्रकाश पांडे आदि बनाए गए l वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अवसर पर 21 जून को सैकड़ो की संख्या में भाग लेने के लिए बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न विद्यालय के बच्चों और सामाजिक तथा गणमान्य लोगो के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया l