दोस्तो अभी शेयर करें

स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने – सामने की टक्कर में चार घायल

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत के अमडीहा बाजार के समीप बिना नम्बर प्लेट की ट्रेक्टर और स्कॉर्पियों जेएच 03 एम 7507 के बीच टक्कर हो जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों मे सिंटू कुमार, केशव कुमार , राजू राम और श्रीनिवास यादव का नाम शामिल है सभी घायल बरवाडीह के मंगरा गांव के रहने वाले है।स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के बरवाडीह अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है सभी घायलों को चिकित्सा प्रभारी डॉ जयवंत लकड़ा व ड्रेसर राजेश चन्द्र उर्फ बबलू के देख रेख मे प्राथमिक उपचार कर घर भेज गया।
वही बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि अमडीहा बाजार के समीप ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के आमने सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में गंभीर चोटें आई है। ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में इलाज के लिए घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए बरवाडीह अस्पताल भेजवाया गया।
वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को फिलहाल पुलिस ने जब्त कर थाना मे ले आई है।. वहीं इस हादसे के वक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की माने तो दोनों ही वाहन एक ही लेन पर एक दूसरे की विपरीत दिशा में आ रहे थे। जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।वही ट्रेक्टर मुर्गीडीह निवासी मनोज सिंह चेरो व स्कॉर्पियो राजू राम की बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *