मारोमार में वन विभाग ने बनाया मॉड्यूलर किचन, पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक कुमार आशुतोष किया उद्घाटन
बरवाडीह (लातेहार ): पलामू व्याघ्र परियोजना के मारोमार क्षेत्र में वन विभाग ने पर्यटकों के लिए एक अत्याधुनिक मॉड्यूलर किचन का निर्माण किया है। इसका उद्घाटन मंगलवार को पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक कुमार आशुतोष, डीएफओ कुमार आशीष, चतरा डीएफओ मुकेश कुमार, रेंजर तरुण कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर निदेशक कुमार आशुतोष ने कहां कि झारखंड में यह मॉड्यूलर किचन अपने आप में सबसे बेहतर और आधुनिक है। इसे पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने रेंजर तरुण कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहां कि उन्होंने इसे गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी तरीके से बनवाया है। आशुतोष ने कहां कि मारोमार में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में उनकी भोजन सुविधाओं को बेहतर और स्वच्छ वातावरण में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। मॉड्यूलर किचन की विशेषता यह है कि यहां पर्यटकों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था मिलेगी। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन समारोह में गारू पूर्वी रेंजर उमेश दूबे,कांग्रेस के विजय बहादुर, पवन कुमार, उमेश कुमार, वनपाल निर्भय कुमार सिंह, परमजीत तिवारी और अरुण कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने वन विभाग की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।