लातेहार /बारियातू। प्रखंड मुख्यालय स्थित एके आवासीय विद्यालय से नवोदय के लिए तीन व एकलव्य विद्यालय के लिए 20 छात्र छात्रा सफल हुए। जबकि संस्कार आवासीय विद्यालय से नवोदय के लिए दो व एकलव्य के लिए ग्यारह विद्यार्थी सफल हुए वहीं ज्ञानदीप ज्योति निकेतन आवासीय विद्यालय से एकलव्य के लिए 13 विद्यार्थी सफल हुए।
एके आवासीय विद्यालय के संचालक कमलेश पासवान ने बताया की सभी सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं फूलसु रोड स्थित संस्कार आवासीय विद्यालय के संचालक पिंटू कुमार ने बताया की इस विद्यालय से दो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय मे सफल हुए जबकि एकलव्य के लिए अनुजा प्रिया,कोनल कुमारी, जीविका कुमारी,रूबी कुमारी,अनुराग उरांव,कुलदीप उरांव, सुरेश उरांव, अनुराग उरांव, जैप उरांव 11 छात्र छात्रा सफल हुए।
वहीं ज्ञानदीप ज्योति निकेतन आवासीय विद्यालय के संचालक सत्येंद्र कुमार ने बताया की बिते वर्ष एक छात्र नवोदय मे सफल हुए जबकि इस वर्ष दीपा रानी,स्वेता रानी अभिषेक गंझु,, लक्की कुमार, यश कूमार, कृष्ण कुमार, राधा कुमारी,राम कुमार, सीता कुमारी, मधु बड़ा, गीता यादव,अंकित पासवान सीमा कुमारी 13 छात्र छात्रा एकलव्य विद्यालय के सफल हुए।
हालांकि बारियातू प्रखंड क्षेत्र मे कई प्रावेट विद्यालय चलता है। अन्य विद्यालय से आंकड़ा नहीं ले पाए। सवाल यह उठता है की ज़ब प्रावेट विद्यालय से इतने छात्र छात्रा सफल होते हैं और सरकारी विद्यालय के छात्र छात्रा किन-किन विद्यालय से परीक्षा मे शामिल हुए थे। सरकारी विद्यालय से कितने छात्र छात्रा नवोदय विद्यालय व एकलव्य के लिए सफल हुए हर संभव आंकड़ा लेने का प्रयास किया जायेगा।
एके आवासीय विद्यालय बारियातू से नवोदय विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा मे तीन विद्यार्थी सफल हुए जिसमे खुसबू कुमारी पिता वीरेंद्र तुरी, लवकुश कुमार पिता रवि कुमार,आर्यन कुमार पिता उदय कुमार राम,
एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा मे कुल 20 विद्यर्थी कक्षा 6 तथा 7 मे चयनित हुए जिसमे नितेश उरांव, सुभम उरांव, राजन उरांव, लक्की उरांव, रविकांत उरांव, आशित उरांव, प्रति कुमारी, जीरमनी कुमारी, प्रशांत उरांव, संदीप गंझु, चंदन उरांव, खुशु कुमारी, प्रशांत गंझु, इश्वर गंझु, नरेश गंझु, लवकुश कुमार, निशा कुमारी, विकाश उरांव, करणदेव गंझु, अमरेश गंझू सफल हुए।
सरकारी विद्यालय मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर सवाल
सरकारी विद्यालय मे छात्रों को कॉपी किताब, मध्याहन भोजन, छात्रवृति,साईकिल, ड्रेस सहित कई सुविधा के लिए सरकार खर्च कर रही है। समय समय पर कई छात्र छात्रा नवोदय विद्यालय, एकलव्य, सीसीएल सहित अन्य विद्यालय मे प्रवेश के लिए मूल्यांकन परीक्षा देते हैं परन्तु प्राइवेट विद्यालय के तुलना कितने छात्र छात्रा सफल हुए हैं वह आंकड़ा लेने बाद दिखाया जायेगा।