- रफ़्तार का कहर – हाईवा की चपेट में आने से पिता तीन पुत्री समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल, चार रिम्स रेफर
बालूमाथ। लातेहार जिला में रफ़्तार के कहर से हर दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती चली जा रही है। जिससे आम लोगों में भय व्याप्त है। शनिवार की शाम हुई एक भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के पिता तीन पुत्री समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल पांच में तीन मासूम पुत्री हैं। हेरहंज प्रखंड के भड़गांव निवासी फुल्केश गंझू उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी बबिता देवी व तीन पुत्री को अपने ससुराल चाय से बाईक में सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे, कि इसी दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास अज्ञात हाईवा नें बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर फुल्केश गंझू, पत्नी बबिता देवी व तीन पुत्री समेत पांचो लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार व रवि रंजन कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बताया कि घायल तीनों बच्ची, और पिता फुल्केश गंझू के सर सहित शरीर के कई अंग में गंभीर चोटे आई है. स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवा तुबेद कोलयारी से कोयला लोड कर बालूमाथ कुशमाही साइडिंग आ रहा था, की इसी दौरान यह घटना घटी।