वज्रपात से पिता और दो पुत्र बेहोश, एक बकरी की हुई मौत
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत अंतर्गत ग्राम अखरा के ढेकासेमर टोला निवासी नानहु भुईयां के घर पर शनिवार को तेज बारिश के दौरान बज्रपात होने से नान्हू भुइयां, पुत्र दिवाली कुमार और सुरेश भुईया घंटो बेहोस रहे बाद में होश आया। वही घर में बांधे एक बकरी की मौत हो गई, और बज्रपात होने के करण घर क्षति ग्रस्त हो गया। भुक्तभोगी नानहु भुईयां ने बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार से क्षतिपूर्ति की मांग की है।