लैपस में धान बिक्री नहीं होने से किसान परेशान,महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में औने पौने दामों पर किसान धान बेचने को किसान विवश
15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू- जगमनी टोप्पो
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में औने पौने दामों पर किसान धान बेचने को किसान विवश हैं. लैंपस में धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसान व्यापारियों के पास औने पौने पर धान बेच रहे हैं.किसानों को कहना है कि लैंपस में धान की खरीद समय से शुरू होने से एवं उचित मूल्य दिये जाने से किसानों को फायदा होता, परंतु किसानों को पैसा की आवश्यकता होती है. साथ ही लैंपस में धान खरीद समय पर शुरू नहीं होता है. जिस कारण किसान व्यापारियों के पास धान बेचने को विवश है . जब तक लैंपस में धान की खरीद शुरू होगी, तब तक लगभग किसान धान बेच चुके होंगे. किसानों द्वारा धान की बिक्री 18 रुपये तक कि जा रही है. किसानों का मानना है कि धान का उचित मूल्य नही मिलने से काफी परेशानी होती है.वही लैंपस में मूल्य तो मिलता है. परंतु सही समय में पैसा नहीं मिलता,एवं पैसा के लिए किसान चक्कर काटते रहते हैं.जिस कारण नुकसान सह कर भी व्यापारियों के समक्ष धान को बेच देते हैं.पिछले वर्ष लैंपस के माध्यम से लगभग22 रुपये धान की खरीद की गयी थी. जिसका पेमेंट के लिए किसानों को कई माह चक्कर काटना पड़ा था
*क्या कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी* ?
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लातेहार जगमनी टोप्पो ने बताया कि 15 दिसंबर से लैंपस में धान की खरीदारी शुरू हो जाएगा