चंदवा में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह आज
मो० मुमताज
चंदवा। कामता पंचायत के ग्राम चटुआग में 17 फरवरी 2025 से किसान अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह पर बैठेंगे। इस आशय की जानकारी किसान सनिका मुंडा, लेचा गंझु ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि गांवों की कई समस्या जस की तस बनी हुई है, किसान कई समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं, गांव की किसानों के समस्याओं की लगातार अंदेखी की जा रही है,कई ऐसे टोले है जहां शुद्ध पेयजल, सड़क बिजली सुविधाएं भी दिखाई नहीं देती है। बुनियादी सुविधाएं को लेकर कई बार शासन प्रशासन का ध्यान खींचा गया आश्वासन भी मिला लेकिन नतीजा सिफर रहा, ग्रामीण आज भी विकास के नाम पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
टोला पहना पानी, हठुला, कारी टोंगरी, ठुठी डुमर, लोहराई टोला, ननफुलिया टोला, पूरनपनियां, लोथराबर, सनेबोथवा, भेलवाही आदि टोले में बुनियादी सुविधाएं बिजली पानी सड़क तक मयस्सर नहीं है, समस्या समाधान के लिए किसान जमीन समाधि सत्याग्रह पर बैठेंगे।