लातेहार जिले के बंदुआ जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़
लातेहार:लातेहार जिले के मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित सिकिद-बंदुआ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता क्षेत्र में किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। सोमवार रात टीम ने जंगल में छापेमारी की, जिसके दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।मुठभेड़ के दौरान पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए जाने की सूचना दी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है
फिलहाल, पुलिस टीम क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखे हुए है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इस कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।