महुआडांड़ प्रखंड में दूसरे दिन भी हाथी का अंताक जारी,जनवितरण दुकान घर तोड़कर रखा 12 बोरी गेंहू किया चट
सहजाद आलम /महुआडांड़
प्रखंड में दूसरे दिन भी जंगली हाथी का अंताक जारी।जंगली हाथी रविवार रात को कुरूद गांव से आकर ग्राम नगरप्रतापपूर में अशोक प्रसाद के जनवितरण दुकान घर को ध्वस्त कर वितरण के लिए रखे 12 बोरी गेंहू को चट कर गई। वही गांव में कई किसानों के फसल को बर्बाद किया।इस संबंध में वन विभाग के वनपाल कुंवर गंझू ने बताया की घटनास्थल जांच कर नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
जंगली हाथी के अंताक से घायल महिला विभाग ने कराया इलाज व उपलब्ध कराया राशन
महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम कुरुंद में शनिवार रात को जंगली हाथी द्वारा तीन दो घर को ध्वस्त कर खलिहान रखे और घर में रखे अनाज को चट कर गई थी।इस दौरान हाथी के डर से डहरी गजूं पति कामिल एक्का की पत्नी घर से भगाने के क्रम में घायल हो गई थी।जिसका इलाज वन विभाग द्वारा कराकर दस किलो चावल, तेल, आलू आदि समान मदद के रूप दिया गया।