सहजाद आलम /महुआडांड़
पिछले 3 माह से बुजुर्गों को मिलने वाला वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे बुजुर्ग लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले 3 महीने से लगातार बुजुर्ग पेंशन की आस में महुआडांड़ प्रखंड स्थित बैंकों एवं सीएसपी का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है। बुजुर्गों के दवा समेत अन्य जरूरतों का एकमात्र सहारा पेंशन है।लाभुक बताते हैं कि पहले एक महीना से अधिक देर नहीं होती थी। वहीं कई बुजुर्ग फिलिसिता तिग्गा बताते हैं की पेंशन के पैसे दवा के लिए उपयोग करते हैं।पेंशन बंद होने से दवा भी बंद हो गई है। यही हाल प्रखंड के अन्य बुजुर्गों का भी है। बुजुर्गों ने जल्द से जल्द संबंधित विभाग से वृद्धा पेंशन का भुगतान कराने की मांग की है।