दोस्तो अभी शेयर करें

सभी लोग आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर व मुसाफा करके दिया ईद का मुबारकबाद

देश दुनिया में अमन शांति कायम रहे और सभी लोग भाईचारे के साथ मिलकर रहे इसके लिए की गई खास दुआ

सहजाद आलम/महुआडांड़

महुआडांड़(लातेहार) महुआडांड़ ईद उल फितर का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोग सुबह सवेरे उठकर नहा कर नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। महुआडांड़ के जामा मस्जिद मदीना मस्जिद, मस्जिदे गोसिया में 9 बजे ईद उल फितर की नमाज मस्जिद की इमाम की अगुवाई में सभी लोगों ने अदा किया। जामा मस्जिद में मौलाना रियाजउद्दीन रिजवी, मदीना मस्जिद में हाफिज खालिद साहब, वही मस्जिदें गोसिया में कारी मुनव्वर साहब के द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई। नमाज से पूर्व जामा मस्जिद के मौलाना रियाजउद्दीन रिजवी साहब के द्वारा ईद को लेकर विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि 30 दिन रमजान शरीफ गुजरने के बाद यह ईद तोहफा में हम लोगों को मिलता है। इस दिन सारे गिले शिकवे भुलाकर कर एक दूसरे को माफ करते हुए गले लगा कर मुसाहफा करके ईद का मुबारकबाद दे। लोगों के साथ हुशने सुलूक के साथ पेश आए। एक दूसरे की मदद करें। वही इमाम साहब के द्वारा देश दुनिया में अमन और शांति कायम है इसे लेकर खास दुआ किया गया। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद दिया और यह सिलसिला सारा दिन चलता रहा।नमाज के बाद से ही रात तक सभी लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां समेत अन्य प्रकार की व्यंजनों का भी तुल्फ उठाया। वहीं दिन गरीबों व मिस्कीनो को भी सदका फितरा जकात से मदद के तौर पर दिया जाता रहा है।

बच्चों में भी देखी गई काफी उत्साह

ईद उल फितर की त्यौहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया बच्चे घर से साफ सुथरे रंग-बिरंगे नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। नमाज के बाद बच्चों ने भी एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया,और बड़ों से मिलकर ईदी भी लिए।

सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अदा की ईद उल फितर की नमाज

महुआडांड़ के सभी मस्जिदों महुआडांड़, अमवाटोली गुरुगुटोली जरहाटोली लुरगुमी पहाड़ कापू,डांग कापू नेतरहाट, परहाटोली,शाहपूर,दौना दुरुप हामी,ओरसा समेत प्रखंड के अन्य स्थानों से लोगों ने आकर नमाज अदा किया। वही गांव देहात के लोगों के लिए अंजुमन कमेटी की ओर से खाने का भी इंतजाम किया गया था। लोगों में नमाज के बाद खाना खाया और अपने घर के लिए रवाना हुए।ईद के नमाज में कारी अहमद रज़ा साहब,मौलाना रेहान साहब,सदर इमरान खान, सिक्रेटरी मजहर खान, नायब सिक्रेटरी हबीबुल्लाह उर्फ हबलु ख़ान खजांची शाहिद कमाल नायब खजांची तसव्वर अंसारी, फहीम खान रानू खान, खुर्शीद आलम,सहजाद आलम, तनवीर अहमद, रिंकू खान,शमसाद अहमद शहीद खान,आरिफ आलम,शबीब ख़ान, कुर्बान अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

ईद उल फितर त्यौहार को लेकर सुरक्षा पुख़्ता इंतजाम किए हुए थे

ईद उल फितर त्यौहार को लेकर महुआडांड़ जामा मस्जिद सहित अन्य बाकि मस्जिद में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम पुलिस द्वारा किए गये थे।हर चौक चौराहे पर पुलिस के जवान के साथ मैजिस्ट्रेट नियुक्त थे।खुद एसडीओ बिपिन कुमार, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया,थाना प्रभारी बादल दास जामा मस्जिद के पास मुस्तैद थे।वही नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *