डीवीसी का कोयला बीरा टोली साइडिंग में हुआ डंपिंग
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड के बीरा टोली साइडिंग में बुधवार वार शाम को लगभग छः हाईवा कोयले की डंपिंग हुई । डंपिंग के समय कंपनी के नीरू पासवान मौजूद थे। नीरू पासवान ने कहा कि साडिंग चालू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। कोयला डंपिंग होने से उपस्थित ग्रामीणों में हर्ष का माहौल था। नीरू पासवान के साथ कंपनी के धनंजय सिंह , विभु राज, रुपेश पांडे भी मौजूद थे ।