- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में चार हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल हुआ माफ : दुर्गा शंकर
अकरम अंसारी/बारवाडीह
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में करीब चार हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हो गया है। बिल माफ होने से गरीब उपभोक्ताओ को काफी राहत मिली है। विद्युत सहायक अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 200 यूनिट तक जिन उपभोक्ताओं का बिल है, उन सभी को सरकार के द्वारा बिल माफ कर दिया गया है। ऐसे लगभग 4000 उपभोक्ता हैं जिन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है। उनमे से अब तक लगभग एक हजार उपभोक्ताओं को बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है और अभी भी विद्युत विभाग में बिल माफी प्रमाण पत्र बंटना जारी है। उन सभी उपभोक्ताओं को बिल माफी प्रमाण पत्र दिया जाएगा । उन्होने बताया कि इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन नम्बर लाना अनिवार्य है। इस बारे में वैसे उपभोक्ताओ को जागरूक भी किया जा रहा है।