भारी बारिश के कारण वन विभाग का बाउंड्री और समदा तलाब का पुल हुआ क्षतिग्रस्त,पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी,आवागमन प्रभावितब
अकरम अंसारी/बारवाडीह
रवाडीह(लातेहार) पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला पिकेट के नजदिक वन विभाग का बाउंड्री और समदा तलाब का पुल अधिक बारीश से हुआ क्षतिग्रस्त,,,बेतला पिकेट के नजदिक और समदा तलाब का पुल अधिक बारीश होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद बेतला वन विभाग के बाउंड्री टुटने के कारण जंगली जानवर बाहर आने की संभावना है. वहीं समदा तलाब का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ग्रामीणों को आने- जाने में हो रही है परेशानी,,, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुल को निर्माण कराने हेतु जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।