पुलिया निर्माण कार्य देरी होने से पर्यटक सहित आम राहगीरों को आने जाने में हो रही है परेशानी।
सहजाद आलम /महुआडांड़म
हुआडांड़ प्रखंड स्थित लोध फॉल जाने वाले मार्ग के रेगाई चर्च के पास जर्जर पुलिया निर्माण के लिए पुलिया को ध्वस्त कर निर्माण कार्य हेतू सामाग्री पुलिया के दोनों ओर गिराया है।साथ ही आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया है।डायवर्सन बहुत संकीर्ण होने से छोटे बड़े सभी वाहन को काफी दिक्कत हो रही है।पुलिया निर्माण कार्य में देर होने से इस डायवर्सन में कभी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।महुआडांड़ प्रखंड से लोध फॉल पर्यटक स्थल जाने के लिए इन दिनों इस सड़क पर आवागमन बढ़ गया है।ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग पथ विभाग से की है।